Falahe Aam Para Medical Institute
फलाहे आम पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट
A Unit of Medical and Health Training Institute, Reg.No. Avi-M71257.
Affiliated to :NIOS, MHRD(Govt. of India), BSS (Planning Comm. Govt. of India), IRMA (WHO Guidelines), Akhil Bhartiya Prakritik Chikitsa Parishad (NIOS - Part I Sec. of No. 42 of the Gazzate Notification of India on 20th Oct., 1990)

Falah-E-Aam Para Medical Institute

FPMI has grown up as a reputed and dynamic Institute providing excellent education in enormous field of medical education. Besides providing a cadre of trained health professionals, FPMI has also gone far beyond and served vulnerable and deprived population through series of health camps in parts of Uttar PradeshMissionTo develop an environment for creating new knowledge through research and by thriving to explore innovative ideas.

Enquiry

HOD's Message

HOD Message हमारा राष्ट्रीय लक्ष्य है 'सबके लिये स्वास्थ्य (Health for All) जनसंख्या में तीव्रता से वृद्धि, गरीबी . ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों की कमी आदि के कारण अनवरत यह महसूस किया जाता है कि जन समुदाय में से उन संभावित शिक्षार्थियों को औपचारिक रूप से प्रशिक्षित किये जाने की आवश्यकता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी सहयोग देकर उपयुक्त देखरेख कर सकें और जन-समुदाय को उचित परामर्श व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकें, साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों (Health for All) में सक्रिय भागीदारी करके एक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य प्रदाता (Multipurpose Health Facilitator) के रूप में कार्य कर सकते है।संस्थान में नियमित अध्ययन एवं हॉस्पिटल्स में क्लिनिकल-प्रेक्टिकल ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत करनी ही होगी, यह सफलता का सूत्र है। संस्थान में व्यावसायिक शिक्षान्तर्गत (Vocational Education) बहुउद्देशीय स्वास्थ्य प्रदाता (Multipurpose Health Facilitator) /प्राथमिक चिकित्सा एवं नर्सिंग (First Aid & Nursing) / आयुर्वेद थेरेपी (Ayurveda Therapy) /होम्योपैथ डिस्पेन्सिंग (Homeopath Dispensing) /पंचकर्म तकनीशियन, आयुर्वेद (Panchkarma Technician, Ayurveda) /योग (Yoga) / जीवन विज्ञान (Life Science)  दंत टैक्निशियन (Dental Hygienist ) / ऑपरेशन थियेटर टैक्नोलॉजी (Operation Theater) / लैब डाइग्नोस्टिक टैक्नोलॉजी (Lab & Diagnostic) / ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Village Health Worker) /प्राकृतिक चिकित्सक (Naturopathy Doctor) आदि अनेक प्रकार के डिप्लोमा, सर्टिफिकेट (Diploma, Certificate) कोर्सेज उपलब्ध है, जिनमें प्रवेश लेकर आप अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते है। और राष्ट्र निर्माण में प्रशिक्षण की गुणवत्ता का आपको विश्वास दिलाता हूं।

सुनहरा अवसर

अनुभव के आधार पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों / प्रेक्टिसनर्स तथा मेडिकल क्षेत्र (Medical field ) में स्वरोजगार प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं आपके लिए NIOS, मा. स. वि. मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन ( published in part I Sec. of No. 42 of the Gazette of India on 20th October 1990 ) के उपरान्त व्यावसायिक स्वास्थ्य पैराचिकित्सान्तर्गत (Vocational health & paramedical) - एलोपैथी (Community Health ), आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए गए हैं | जो संपूर्ण भारत/ राज्यों में मान्य एवं अधिकृत है | उक्त योग्याताधारी भारत सरकार, राज्य सरकार, न्यायालय आदेशानुसार नीम - हकीम, झोला छाप एवं अपराधी की श्रेणी में नहीं माने जाएंगे | सभी आदेशों की फाइल संस्थान के कार्यालय में उपलब्ध है |

Popular Courses

Books

Certificates

FAQ

कोर्स में कौन-कौन प्रवेश ले सकते हैं?

CCCH + CMS & ED कोर्स करने से क्या-क्या लाभ हैं?

कोर्स करने व रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप नीम हकीम झोलाछाप, क्रिमिनल अपराधी नहीं माने जाएंगे तथा निजी “ जन स्वास्थ्य सेवा केंद्र / Health Care Center “ खोलकर सरकारी प्रावधानानुसार प्राथमिक उपचार व उपयुक्त चिकित्सा उपलब्ध करा सकेंगे | स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम ,स्वास्थ्य केंद्रों में भी कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे |